India vs England 2nd Test Day 1- क्या यशस्वी जायसवाल के रूप में मिल गया इंडिया को टेस्ट प्लेयर?

Vikram
Vikram

India vs England 2nd Test Day 1 : इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच मैचों के सीरीज में आज दूसरा टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो गया। जिसमे इंडिया ने अब तक छह विकेट खोकर 336 बनया। जिसमे यशस्वी जायसवाल ने शानदार 179 रन बना कर नाबाद आज के दिन को खत्म किया ।

India vs England 2nd Test Day 1 हाईलाइट ;

इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के रूप में ओपनिंग के लिए उतरे और पहले आधे घंटे में भारत ने कोई विकेट नहीं खोया था। लेकिन भारत को 40 के स्कोर पर पहला घटका रोहित शर्मा के रूप में लगा आप को बता दे रोहित ने आज फिर से कुछ कमाल नहीं कर पाया रोहित ने 41 गंदो पर 14 रन बना कर शोएब बशीर के गेंद पर ओली पोप के हाथो कैच दे बैठे।

फिर शुभमन गिल तीसरे नंबर पर उतरे और शुभमन गिल गिल ने शुरुवात अच्छा किआ जिसमे पांच चौके के मदद से 34 रन बना कर 46 गंदो पर जेम्स एंडरसन के बॉल पर विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट हो गया। शुरू से ही जेम्स एंडरसन के बॉल पर गिल को खेलने में मुश्किल हो रहा था। जेम्स एंडरसन लगता सीम और स्विंग से गिल को मुश्किल में डाल रहा था। आखिरकार जेम्स एंडरसन को सुभमन गिल का विकेट मिल ही गया।

आप को बता दे दूसरे एन्ड से यशस्वी जायसवाल लगातर रन बना रहा था जब सुभमन गिल का विकेट गिरा तब भारत का स्कोर 89 रन था और जायसवाल का सेल्फ स्कोर 41 रन था जायसवाल और गिल के बीच 49 रन का साझीदारी हुआ। लेकिन गिल लगातर तीसरे नंबर पर फ़ैल हो रहे है।

Shubman Gill को कब तक मौका मिलेगा?

अब ये सवाल होने लगा है कब तक गिल को मौका मिलते रहेगा गिल अपने ख़राब फॉर्म से निकल ही नहीं पा रहा है। हलकी खेल विषेज्ञों का मानना है की फॉर्म सब का कभी न कभी बिगरता है ये काम विराट कोहली और सचिन के साथ भी हुआ है लेकिन गिल को अपने खराब शॉट सिलेक्शन से दूर रहना होगा सही गांदो का चयन करना होगा टेस्ट आराम से खेलने का गेम है।

चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर आया आप जैसा की जानते है गिल के तरह श्रेयस अय्यर भी अपने ख़राब फॉर्म से गुज़र रहे है गिल के तरह श्रेयस अय्यर को भी स्टार्ट अच्छा मिल गया था लेकिन पहले पारी के तरह इस पारी में भी फ़ैल रहे। अय्यर ने 59 गेंद में 27 रन बना कर टॉम हार्टले के बॉल पर विकेटकीपर फोक्स को कैच दे बैठे। 179 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा श्रेयस और यशस्वी के बीच 90 रन का पाटनर्शिप देखा गया।

India vs England 2nd Test में Kl राहुल के जगह रजत पाटीदार को मौका मिला रजत पाटीदार आज टेस्ट में डेब्यू किआ आप को बता दे India vs England 2nd Test सीरीज होने से पहले kl राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण India vs England 2nd Test से बहार हो गया। आप को बता दे राहुल और जडेजा चोटिल होने के कारण बहार होने से अचानक टीम इंडिया थोड़ा हल्का लगने लगा है। राहुल के जगह रजत पाटीदार को मौका मिला लेकिन उनको भुना नहीं पाया

हलांकि रजत पाटीदार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। रेहान अहमद की गेंद को रजत ने डिफेंड किया बॉल बल्ले से लग कर नीचे के तरफ जाकर स्किड कर विकेट से जा टकराया जब तक रजत बॉल को पैर से रोक पता तब तक देर हो चूका था चुकी रजत ने पैर को आगे के तरफ फैलाया था उस कारण भी बॉल को नहीं रोक पाने में सफल हुआ। रजत ने 32 रन का पारी खेला लेकिन जब तक क्रीज़ पर टिका रहा काफी इम्प्रेस किया शॉट सलेक्शन भी अच्छा था उम्मीद है अगले बार अच्छा करेंगे।

रजत ने यशस्वी के साथ 70 रन की पारी खेला गया था तब तक भारत 250 रन पर पहुंच गया था। यशस्वी भी 150 के करीब पहुंच गया था।

फिर भारत को 301 के स्कोर पर पांचवां झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा अक्षर पटेल 27 रन बना कर शोएब बशीर के बॉल पर रेहान अहमद के हाथों कैच कराया। अक्षर और Jaiswal के बीच 52 रन का पारी हुआ। फिर भारत को 330 के स्कोर पर लोकल बॉय केएस भारत के रूप में लगा भारत ने 17 रन बना सके। भरत ने रेहान अहमद के बॉल पर शोएब बशीर के हाथों कैच आउट कराया।

India vs England 2nd Test Day 1 Stumps;

भारत India vs England टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है दिन के लास्ट होते अभी यशस्वी 179 रन बना कर और रविचंद्रन अश्विन पांच रन बनाकर नाबाद हैं। अगला मुकाबला हम यही अपडेट करेंगे

Sign Up for Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *