Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 2 -2 लाख दिए जा रहे है।

Vikram
Vikram
ImageSource:X/NitishKumar

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : आर्थिक रूप से गरीब परिवार जिसके पास कोई रोजगार नहीं है। उन परिवारों के एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना लागू की गई है।

Patna : Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत बीते सोमवार (पांच फरवरी) को किआ गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इनका शुभारंभ किआ है इस अबसर पर बिहार लघु उद्यमी योजना के पोर्टल का लोकार्पण और बिहार लघु उद्यमी योजना पर आधारित एक पुस्तक का भी बिमोचन किया गया। आप 15 दिन तक आवेदन कर सकते है है।

Bihar Laghu Udyami Yojana के तहत 2 लाख की राशि सभी वर्गो को दिया जायगा। आप को बतादे नितीश कुमार का कहना है की हमने जो बिहार में जातिगत गणना करवाई थी उसमे 94 लाख ऐसे परिवार पाए गए की जो की आर्थिक रूप से काफी गरीब पाए गए जिसके पास कोई रोज़गार नहीं है। अब उन सभी परिवारों के एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना लागू की गई है

Bihar Laghu Udyami Yojana के तहत दिए गए राशि 2-2 लाख वापस नहीं लिए जायंगे यह राशि सभी वर्ग को दी जाएगी बता दे की बिहार में 94 लाख ऐसे परिवार है जिनकी मासिक आमदनी 6 हजार या उनसे भी कम है यह राशि तीन किस्तों में दी जाएगी इनमें हैंडीक्राफ्ट व ग्रामीण स्तर पर शुरू किए जाने वाले छोटे-छोटे कामकाज शामिल हैं। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 61 तरह के रोजगार को शामिल किया गया है। सबसे बरी बात यह है की सरकार इस राशि को वापस नहीं लेंगे।

और Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 आवेदक इस बात का ध्यान रखे की , आपकी दि हुई जानकारी एक बार जमा होने के बाद में बदला नही जा सकेगा।

यहाँ रजिस्टर करें इस लिंक से ;

https://laghuudyami.bihar.gov.in

आवेदन भरने से पूर्व आवेदन पत्र के प्रारूप को पूरा पढ़ ले एवं सभी जरूरी कागजात को साथ में रखें | बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत आवदेन केवल ऑनलाइन ही लिये जाते हैं | यह निःशुल्क है |

यह जानकारी बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है।

https://laghuudyami.bihar.gov.in/manual

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024; बिहार लघु उद्यमी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • बिहार लघु उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए www.udyami.bihar.gov.in पे जायें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि दिनांक 05.02.2024 से 20.02.2024 है।
  • बिहार लघु उद्यमी योजना में आवेदन का विस्तृत जानकारी के लिए यंहा क्लिक करें।
  • जो इस योजना का लाभ प्राप्त करेंगे वे भविष्य में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं होंगे।
  • उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक।
  • आवेदन करने हेतु दस्तावेज़:
    • आयु का सत्यापन संबंधित दस्तावेज (मैट्रिक सर्टिफिकेट जिसपे जन्म तिथि अंकित हो / जन्म प्रमाण पत्र /पैन कार्ड/ आधार कार्ड)
    • आधार कार्ड
    • आवासीय प्रमाण पत्र
    • जाति प्रमाण पत्र
    • मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र* (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत)
    • बैंक स्टेटमेंट / रद्द चेक / पासबुक* (जिसमे खाता संख्या और IFSC कोड अंकित हो)
    • हस्ताक्षर की फोटो
    • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)
  • आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है।
  • अपने आधार में दिये हुए विवरण पंजीकरण फॉर्म में भरें।
  • पंजीकरण को पूरा करने के लिए, अपने मोबाइल नंबर पे प्राप्त OTP डालें।
  • पंजीकरण के उपरांत अपने आधार संख्या और OTP से पुनः login करें।
  • लॉगिन करने के उपरांत आवेदन फॉर्म में माँगी गई जानकारी(जैसे कि व्यक्तिगत जानकारी, Bank विवरणी) भरें।
  • Web कैमरा से अपनी तस्वीर लें।
  • आख़िरी में वांछित दस्तावेज़ upload करें।
  • आवेदन जमा करने से पहले अपनी दी हुई जानकारी को पुनः जाँच लें।
  • आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि, आपकी दी हुई जानकारी एक बार जमा होने के बाद में बदला नहीं जा सकेगा।
  • आवेदन जमा करने के उपरांत पंजीकरण की रसीद भविष्य के लिए सहेज के रखें।

India vs England Test squad announcements update

Sign Up for Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!

Share This Article
2 Comments