Infinix Hot 40i : Specification,First Impressions price in india स्मार्टफ़ोन का बाप!…

Vikram
Vikram

Infinix Hot 40i 32 Megapixel Selfie camera ,5000mAh battery,octa-core Unisoc T606 chipset के साथ 256GB स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन 16 फरवरी को इंडिया में लॉन्च हो गया है।

Infinix Hot 40i : चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Infinix ने 16 फरवरी को Infinix Hot 40i इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन को पहली बार सऊदी अरब में कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था स्मार्टफोन Octa Core Unisoc चिपसेट का इस्तमाल किया गया है। और इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 18W के चार्जर करता है। यहस्मार्टफोन महीने के अंत में देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे E-commerce साइट Fipkart पर लिस्ट किया गया है।

डिज़ाइन का बात करे तो कही से भी बजट फ़ोन नहीं दिखता है। प्लास्टिक फ्रेम में मिलेगा लेकिन कुछ स्टिल का लुक दिया गया है। इसमें बैक कैमरा में क्वार्ड LED फ़्लैश है। इसका वजन 190 ग्राम है। निचे में 3.5 mm हेड फ़ोन जैक,usb type-C चार्जिंग के लिए और स्पीकर ग्रिल है , राइट साइड में पावर ऑन ऑफ बटन जो की फिंगर प्रिंट सेंशर और वॉल्यूम बटन है। लेफ्ट हैंड साइड में सिर्फ सिमकार्ड ट्रे मिलता है जो की ड्यूल नैनो सिमकार्ड और स्टोरेज कार्ड भी दिया गया है।

Infinix Hot 40i Display

डिस्प्ले का बात करे तो 6.6inch का HD+ IPS Display डिस्प्ले(1612 x 720 Pixels) आता है जो की 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है,इसका Brightness Upto 480 nits है। पंच होल डिस्प्ले है और मैजिक रिंग के साथ आता है 89% Screen to body ratio है। bazel पतले है ओवर आल बात करे तो फ़ोन काफी मॉडर्न लुकिंग डिस्ले है।

Infinix Hot 40i Specification

इसमें XOS 13 आता है जो की एंड्राइड 13 केऊपर based है। Unisoc के तरफ से Octa Core प्रोसेसर Unisoc T606 दिया गया है। इसका प्राइमरी क्लॉक स्पीड 1.6GHz है।इसका AnTuTu स्कोर 266651 तक जाता है। बजट सेगमेंट में ये प्रोसेसर बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। इंटरनल स्टोरेज 256 GB, UFS 2.2 ,8 GB LPDDR4X RAM और 8 GB Virtual RAM के साथ आता है 2TB तक मेमोरी को एक्सपेंड कर सकते है।

Infinix Hot 40i price in india, Color

Infinix Hot 40i भारत में 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए बैंक ऑफर सहित 8,999 रुपये है। 8GB + 256GB वेरिएंट Flipkart पर 9,999 में लिस्ट किया गया है। यह फ़ोन 21 फरवरी से उम्मीद है मिलना शरू हो जायगा। स्मार्ट फ़ोन चार वेरिएंट में मिल जायगा Horizon Gold,Palm Blue,(Starfall Green और Starlit Black

Infinix Hot 40i Magic Ring Experience

Magic Ring में फेस अनलॉक से लेकर बैकग्राउंड कॉल , चार्जिंग एनीमेशन से लेकर चार्ज पूरा होने का रिमाइंडर और कम बैटरी रिमाइंडर आप देख सकते है। जो की अच्छा फीचर है।

Infinix Hot 40i Camera

बैक कैमरा 50MP Main Camera + AI Lens है कैमरा का फीचर में Short Video, Video, AI Cam, Beauty, Super Night, Portrait, Slow Motion, Timelapse, AR Shot, Documents, HDR, Ultra HD Video Recording मिलता है। फलेश के लिए Quad LED Ring Flash है जो की काम लाइट में इमेज को किचन में मदद करता है।

फ्रंट कैमरा में 32MP का सेंसर दिया गया है। जो की सेगमेंट में आप को नहीं मिलगा। इस स्मार्टफोन में या इंडिया में अब तक के इस सेगमेंट में पहला स्मार्टफोन है जिसमे आपको 32MP कैमरा फ्रंट फलेश के साथ मिलेगा। फ्रंट कैमरा में AI Portrait, Face Beauty, Super Night Mode,Ultra HD Video Recording मोड दिया गया है।

Specifications For The HOT 40i Smartphone:

General
Model NumberX6528
ColorStarlit Black
SIM TypeDual Sim
OTG CompatibleYes
Display Features
Display Size16.76 cm (6.6 inch)
Resolution1612 x 720 Pixels
Display TypeHD+ IPS Display
OS & Processor Features
Operating SystemAndroid 13
Processor TypeUnisoc T606
Primary Clock Speed1.6 GHz
Memory & Storage Features
Internal Storage256 GB
RAM8 GB
Expandable Storage2 TB
Camera Features
Primary Camera50MP + AI Lens
Secondary Camera32MP Front Camera
Connectivity Features
Network Type2G, 3G, 4G
Bluetooth Versionv5.0
Wi-Fi VersionIEEE 802.11 a/b/g/n/ac
Battery & Power Features
Battery Capacity5000 mAh
Dimensions
Width75.59 mm
Height163.59 mm
Depth8.3 mm
Weight190 g
Warranty
Warranty Summary1 Year on Handset and 6 Months on Accessories

इसे भी देखे

Sign Up for Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *