Yashasvi Jaiswal के आगे निकला England के गेंदबाजों का दम Yashasvi ने जरा शानदार सतक जरा तूफानी पारी देखने को मिला सब में कहा jais ball cricket जो की इंग्लैंड के तरफ से bass ball को permote करते है। भारत की लीड अब 300 के पार हो गये है।
India vs England 3rd Test Day 3 : राजकोट में हो रहे 3rd टेस्ट मैच का तीसरा दिन था। पहले पारी में इंडिया ने 445 रन का लीड England को दिया था। जिसमे रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा का शानदार सटक था और तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) के शानदार अर्ध सटक के बदौलत इंडिया ने England को यह लीड दिया था। उनके खिलाफ इंग्लैंड ने 319 रन ही बना पाए थे। इंग्लैंड के तरफ से बेन डकेट (Ben Duckett) ने एक मात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जो 153 का स्कोर बना पाया था। उनके अलावा कोई भी 50 का आकरा भी पार नहीं कर पाया।
India vs England 3rd Test India Balling Performance
पहला पारी में अगर बॉलिंग की बात करे तो जसप्रीत बुमराह ने 15 ओवर में 54 रन दिये और एक विकेट लिए। मुहम्मद सिराज 21.1 ओवर में 84 रन खर्चकिया और चार शानदार विकेट लिए। कुलदीप यादव 18 ओवर में 77 रन खर्चकिया और 2 विकेट लिए। रविचंद्रन आश्विन 7 ओवर में 37 रन खर्च किया और 1 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा 10 ओवर में 51 रन खर्च किया और 2 विकेट लिए।
India vs England 3rd Test Day 3 : Yashasvi Jaiswal Inning
Yashasvi Jaiswal के आगे निकला England के गेंदबाजों का दम। जैस्वाल ने महज़ 133 गेंद पर 104 रन जार दिए हलाकि शुरुआत धीमे किये थे शुरुआत के 35 रन 73 गेंद पर था लेकिन आखरी 49 गेंद पर 75 रन यानि अलग ही लए में दिखे। Jaiswal के पारी में स्वीप शॉट, रिवर्स स्वीप शॉट सब कुछ देखने को मिला इंग्लैंड के टीम को उसी के भाषा में जवाब दिया जैस्वाल के इस पारी में 9 चौका और 5 छक्के शामिल था।
जैस्वाल का इस टेस्ट सीरीज में अगर आकर का बात करे तो पहले टेस्ट मैच के पारी को देखा तो फर्स्ट इनिग में 80 रन 2nd इनिंग 15 रन दूसरे टेस्ट मैच का बात करे तो फर्स्ट इनिग में 209 रन 2nd इनिंग 17 रन और तिसरे टेस्ट मैच का बात करे तो फर्स्ट इनिग में 10 रन 2nd इनिंग 104 रन हलाकि दुर्भाग से बैक में पैन के कारन अभी फिलहाल रिटायर्ड हर्ट हुये है।
India vs England 3rd Test Day 3 Match Highlight ;
India vs England 3rd Test चल रहे मैच में इंडिया दुशरा इनिंग में 196 रन बना लिए है। जिसमे जैस्वाल 104 रन बना कर रिटायर्ड हर्ट हुये है। सुभमण गिल 65 पर दिन के समाप्त होने तक बना लिए थे नाईट वॉचमन के रूप में कुइलदीप यादव उनके साथ थे। इस पारी में रोहित शर्मा 19 रन बना कर जो रुट के हाथो एलबीडबल्यू हो गए। हलांकि पहले पारी में रोहित शर्मा ने 131 रन बनया था। जैस्वाल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद रजत पाटीदार बैटिंग करने के लिए आए लेकिन बिना खता खोले रेहान अहमद के बॉल पर टॉम हार्टली के हाथो कैच आउट हो गए।
अगर टोटल स्कोर बात करे तो इंडिया ने पहली पारी में 445 रन का स्कोर किया था उनके खिलाफ इंग्लैंड के 319 रन बना पाया था उस तरह से पलहे पारी में इंडिया के पास 126 रन का बढ़त बचा था अब इस पारी में 196 रन जर दिए है तो टोटल इंडिया के पास अब 322 रन का बढ़त बना हुआ है। अभी दो दिन का खेला बाकि है देखना है इंडिया कितना का लक्ष्य दे पता है। आप को बता दे Yashasvi Jaiswal फिर से खेलने आ सकते है अगर सब कुछ ठीक रहा तो।
अभी बैटिंग करने के लिए इंडिया के रतफ से सरफ़राज़ खान , रविंद्र जडेजा ,ध्रुव जुरैल ,रविचंद्रन आश्विन ,जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बाकि है। इस टेस्ट मैच का चौथा दिन कल दिनाक 17 feburary को9:30 मिनट में होगा।