Motorola launches Moto g04 :Specifications & Price in India सबसे सस्ता Android 14 फोन

Vikram
Vikram
Moto g04

Motorola ने भारतयी बाजार में बजट फ्रेंडली अपना सुन्दर सा फ़ोन Moto g04 15 फ़रवरी लॉन्च कर दिया है यह सबसे सस्ता Android 14 पर चलने वाला होगा। ऐसे में वो कस्टमर जो Motorola का फ़ोन खरीदना चाहते है। और उनका बजट 8000 से काम है। वो इस फ़ोन के बारे में सोच सकते है। 8000 से काम में ये फीचर और स्मार्टफ़ोन में नहीं मिलगा।

Motorola ने साल के अभी 3 महीना भी नहीं हुआ है अब तीसरा फ़ोन Moto g04 लॉन्च कर दिया गया है। और वो भी मात्र 8000 से काम के बजट में इस स्मार्टफोन में Octa Core Unisoc चिपसेट का इस्तमाल किया गया है। और इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 10W के चार्जर को सपोर्ट करता है। यहस्मार्टफोन महीने के अंत में देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे E-commerce साइट Fipkart पर लिस्ट किया गया है।

यह स्मार्टफोन काफी मॉडर्न लाइट वेट दिकता है इसका वज़न 180 gram है। इसमें पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन भी आता है। इसमें स्पीकर डॉल्बी अट्मॉस के साथ आता है जो की साउंड क्वालिटी को काफी एनहान्स कर देता है।

Motorola Moto g04 price और detail

Moto g04 का प्राइस ऐसा बेस वेरिएंट आपको 6,999 में मिलेगा जिसमे 4GB RAM और 64GB का स्टोरेज मिलेगा स्टोरेज को आप 1 TB तक बढ़ा सकते है।अगर आप एक्सचेंज कटे है तो ये फ़ोन आपको मात्र 6,249 में ही मिल जायगा अगर आपके पास Flipkart Axis bank क्रेडिट क्राड़ आप और भी काम कर सकते है। इनका टॉप वेरिएंट 7,999 जिसमे 8GB RAM और 128 GB का स्टोरेज मिलेगा स्टोरेज को आप 1 TB तक बढ़ा सकते है। यह आपको टोटल 4 कलर में उपलब्ध होगा Concord Black, Satin Blue, Sea Green, Sunrise Orange

Motorola Moto g04 Display

इस फ़ोन में 90HZ का डिस्प्ले आता ही High brighness मोड के साथ इसमें 16.76 cm (6.6 inch) HD+ Display है। बता दे कंपनी का दवा है हाई ब्राइटनेस मोड और नाइट लाइट मोड के साथ किसी भी रोशनी की स्थिति में स्पष्टता देख सकते है। और कंटेंट को वाच कर सकते है।

Motorola Moto g04 Battery

इसमें 5000 mAh का बैटरी मिलता है कंपनी का दवा है 102 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 22 घंटे का टॉकटाइम, 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 17 घंटे का सोशल मीडिया उपयोग कर सकते हैं। इसमें IP52 वाटर रेजिस्टेंस मिलता है जो की आप हल्काफुका पर भी स्मार्टफ़ोन को कुछ नहीं होगा

Motorola Moto g04 Os & Processor Features

Moto g04 Android 14 पर चलता है और हेल्थ कनेक्ट फीचर के साथ आता है जो विभिन्न फिटनेस ऐप्स के सभी डेटा को एक ही स्थान पर कनेक्ट और सिंक करने के तरीके के रूप में कार्य करता है।  Unisoc के तरफ से Octa Core प्रोसेसर Unisoc T606 दिया गया है। इसका प्राइमरी क्लॉक स्पीड 1.6GHz है।इसका AnTuTu स्कोर 266651 तक जाता है। बजट सेगमेंट में ये प्रोसेसर बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है।

Performance SpecificationsDetails
Operating SystemAndroid™ 14
SecuritySide Fingerprint reader, Face unlock
CertificationsN/A
OS Upgrade + Security PatchesNo OS Upgrade, 2 Years SMRs
Internal Storage64GB/128GB built-in, up to 1TB microSD card expandable UFS 2.2
SensorsProximity sensor, Ambient light sensor, Accelerometer
ProcessorUNISOC T606 processor with 2xA75 1.6GHz + 6xA55 1.6GHz octa-core CPU, 650MHz ARM Mali-G57 MP1 GPU
Memory (RAM)4GB RAM, expandable up to 8GB with RAM Boost*, 8GB RAM, expandable up to 16GB with RAM Boost*

Motorola Moto g04 Camera

इसमें सिंगल प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है आपको 16MP Camera (f/2.2 Aperture के साथ इसमें कैमरा के कई सारे फीचर्स मिलते है। जो Portrait, Photo, Night Vision, HDR, Leveler, Timer, Assistive Grid, Watermark,मिलेंगे और Video फीचर्स Video Timelapse, Snap in Video Recording मिलते है।

Box में आपको Handset, 10W Charger, USB Type-C Cable, Guides, Sim Tool, Protective Cover, Protective Film create a table

SpecificationDetails
Model NumberPB130017IN
Model NameG04
ColorConcord Black, Satin Blue, Sea Green, Sunrise Orange
SIM TypeDual Sim
Display Size16.76 cm (6.6 inch)
Resolution1600 x 720 Pixels
Operating SystemAndroid 14
Processor TypeUnisoc T606
RAM8 GB
Internal Storage128 GB
Primary Camera16MP Rear Camera
Secondary Camera5MP Front Camera
Battery Capacity5000 mAh
Warranty Summary1 Year on Handset and 6 Months on Accessories

इसे भी देखे

Sign Up for Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *