PM Modi,India UAE partners :PM Modi UAE के लिए दो दिन के दौरे पर है। UAE के प्रेसिडेंट मोहम्द बिन ज़ायेद अल नाह्यान ( Mohamed bin Zayed Al Nahyan)ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी का भब्य स्वागत किया।
नई दिल्ली : 23 फ़रवरी मंगलवार को PM Modi दो दिवसिए दौरा पर UAE में अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय प्रवासियों की एक विशाल सभा किया। ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न हिस्सों और भारत के विभिन्न राज्यों से आए उपस्थित लोगों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।
फुलपैक स्टेडियम में PM Modi के नाम का नारा कई मिनट तक गूंजता रहा। ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में UAE और भारत के रिस्तो पर PM Modi ने जम कर तारीफ किया PM Modi ने UAE के प्रेसिडेंट मोहम्द बिन ज़ायेद अल नाह्यान का भी खूब तरिग किया। मोदीजी बोले जब मै 2014 PM बन कर UAE का विजिट किया तब मेरे लिए डिप्लोमेसी की दुनिया भी नई थी उस वक्त जब मै एयरपोर्ट पंहुचा तब के क्राउन प्रिंस और आज के प्रेसिडेंट अपने 5 भाईओ के साथ एयरपोर्ट मेरे स्वागत के लिए आये।
जब वो एयरपोर्ट आये तब वो गर्म जोशी और सब के आखो के चमक मै कभी नहीं भूल सकता हु। उस मुलाकात में मुझे ऐसा लगा मै अपने किसी करीबी के घर आया हु। वो भी एक परिवार के तरह मेरा सत्कार कर रहा था। मै यहाँ आये सभी लोगो से ये कहना चाहता हु वो सत्कार मेरा नहीं था वो सत्कार 140 करोड़ भारतीयो का था। जब COVID आया तो मै प्रेसिडेंट के यहाँ होने किया प्रेसिडेंट ने बोला आप को यहां रह रहे किसी भी भारतीया का चिंता मत कीजीए मै सब का ध्यान कर लूंगा।
Ahlan PM Modi India- UAE
PM Modi ने कहा 10 वर्षो में ये मेरी 7वी यात्रा है। brother Mohamed bin Zayed आज भी एयरपोर्ट पर लेने आये थे उनकी जर्मजोशी वही थी उनका अपना पन वही था यही बात उन्हें खाश बना देती है। मुझे भी खुशी है चार बार भारत में उनका स्वागत करने का मौका मिला। कुछ दिन पहले ही वो गुजरात आये थे। तब वहा लाखो लोग घर से निकल कर आभार वयक्त करने के बहार खड़े हो कर Mohamed bin Zayed का स्वागत किया था।
PM Modi ने कहा UAE ने मुझे अपना सब से बड़ा the highest civilian award ‘Order of Zayed‘ से भी नाबाज़ा है। और ये मै मानता हु वो अवार्ड मेरा नहीं था वो 140 करोड़ भारतीयो का है। मै जब भी अपने brother प्रेसिडेंट मोहम्द बिन ज़ायेद अल नाह्यान से बात करता हु तो वो आप सभी का बहुत परसंसा करते है। वो UAE के बिकास में आप की भूमिका का बहुत तारीफ करते है। इस स्टेडियम से भी भारतीयो के पसीनो का खुशबू आती है। मुझे खुसी है हमारे अमीरात के साथीयो ने भारतीयो को अपने दिल में जगह दी है।
“समय के साथ ये रिस्ता और भी मज़बूत होता जा रहा है” -PM Modi
समय के साथ ये रिस्ता और भी मज़बूत होता जा रहा है और इस रिस्ता को आगे बढाने में Mohamed bin Zayed का बहुत बड़ी भूमिका है। मैं ने जब साल 2015 में Mohamed bin Zayed से यहां मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया तब बिना एक पल बिताये उन्हो ने हा कह दिया। PM Modi ने कहा प्रेसिडेंट मोहम्द बिन ज़ायेद अल नाह्यान ने बोला आप जहां लकीर खींच देंगे वो जमीन आप की होगी। और अब Abu Dhabi में ये भब्य दिब्य मंदिर का लोकार्पण करने का समय आ गया।
हमारा रिस्ता टैलेंट का है इनोवेशन का है और कल्चर का है हम दोनों देश साथ मिलकर चले और साथ मिलकर आगे बढे आज UAE भारत का तीसरा बड़ा ट्रेड पार्टनर है। -PM Modi