Ajay Devgn, R Madhavan Shaitaan : टेलर ही डरा दिया फिल्म में क्या होगा?

Vikram
Vikram

Ajay Devgnऔर R Madhavan स्टारर फिल्म Shaitaan का टेलर लॉन्च कर दिया गया। इस फीलम को विकाश बहल ने निर्देशित किया है इसका प्रोडूसर में से एक अजय देवगन भी है।

Shaitaan Trailer : विकाश बहल द्व्रारा निर्देशित ,अजय देवगन(Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhavan) स्टारर मूवीज शैतान (Shaitaan) का टेलर लॉन्च कर दिया गया है इसे 22 फरवरी गुरुवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में रिलीज़ किया गया जिसमें दोनों कलाकार भी शामिल हुए। Shaitaan एक अलौकिक थ्रिलर है। इसमें अजय देवगन और आर महादेवन की जोरि काफी भयाबह बना देता है टेलेर भी देखेंगे तो डर लगेगा।

इस टेलर में R Madhavan का किरदार Shaitaan का हैआर माधवन (R Madhavan) अजय देवगन(Ajay Devgn) के घर मोबाइल चार्ज करने के बहाने घर आता है बोलता है सॉरी में अपनी बेटी से बात कर रहा था बैटरी डाउन हो गया 10-15 मिनट में चला जाउंगा। अजय देवगन उसे बैठने को बोलता है। फिर उसके बाद अजय देवगन की बेटी को आर महादेवन(R Madhavan) hypnotised  कर देता है। मूवीज काफी एक्साइट करता है। फिल्म का डायलोग काफी डरावना है।

Shaitaan में अजय देवगन के पत्नी के किरदार के रूप में ज्योतिका है।आप को बता दे ज्योतिका बहुत दिनों के बाद फिर बॉलीवुड में दिखी है ज्योतिका साउथ इंडिया के मोवीएस में लगातर दिक्ति है। ज्योतिका ‘डोली सजा के रखना’ से हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। Shaitaan 2023 की गुजराती हॉरर फिल्म वाश की रीमेक है, जिसे कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और निर्देशित किया है। वश में अभिनय करने वाली जानकी बोदीवाला भी रीमेक में हैं।यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमा घरो में देखने को मिलेगा इस फिल्म का म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी है।

Shaitaan Trailer

फिल्म ‘शैतान’ के ट्रेलर लांच के  अवसर पर सवाल जवाब के दौरान अजय देवगन ने कहा, ‘जब इस फिल्म की कहानी सुनी तो मुझे फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी। राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘भूत’ करने के बाद काफी समय से मैं हॉरर जॉनर की फिल्म करना चाह रहा था। क्योंकि यह ऐसा जॉनर है जिससे दर्शक बड़ी आसानी से जुड़ जाते हैं।’ अजय देवगन से जब पूछा गया कि कभी उनके जीवन में भूत प्रेत से जुड़ा कोई अनुभव हुआ है। अजय देवगन ने कहा, ‘करियर के शुरुआत में इस तरह की बहुत घटनाएं हुई है। लेकिन उस बारे में बात करने से अभी कोई फायदा नहीं।’ 

जब माधवन ने अपनी बात रकना सुरु किया तो बोला ‘हर रोज हम किसी ना किसी तरह सोशल मीडिया पर  वशीकरण का शिकार हो रहे है। खास करके हमारे बच्चे। हमें उन्हें प्यार से समझाने की जरूरत है कि सोशल मीडिया पर हर चीज सही नहीं होती है। जिस तरह से सोशल मीडिया और वीडियो गेमिंग की तरफ बच्चों का झुकाव हो रहा है, वह बहुत ही गंभीर समस्या है।’

Sign Up for Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *