Article 370 box office collection day 9 : 50 करोड़ के क्लब में पहुँचने वाले है!

Vikram
Vikram

Article 370 Box Office Collection : फिल्म ने लगातार कमाई के मामले में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कायम कर रहा है। फिल्म का शुरुआत कुछ अच्छा नहीं रहा था लेकिन अब Article 370 ऑडियंस के बीच अपना पकड़ बना लिया है।

Article 370 Box Office Collection Day 3: यामी गौतम की नई फिल्म Article 370 ने 23 फरवरी को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आदित्य धर ,ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने प्रोड्यूस की है। रिलीज़ होने से अब तक आठ दिन हो गए है Article 370 ने अब तक 44.35  करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है। फिल्म का ग्राफ जैसे बढ़ रहा है उम्मीद है जल्द ही ये फिल्ल्म 50 करोड़ और फिर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी

आप को बता दे Article 370 ने मीडिया रिपोर्ट  Sacnilk.com के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने 5.9 करोड़ रुपये से ओपनिंग की। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 7.4 करोड़ रुपये रही और तीसरे दिन यानी कि पहले संडे को फिल्म ने करीब 9.6 करोड़ रुपये की फिल्म ने चौथे दिन 3.25,पांचवा दिन 3.3 छठा दिन 3.15 सातवां दिन 3 करोड़  कलेक्शन की इस हिसाब से फिल्म ने एक सप्ताह मै 35.6 करोड़ कमाई कर ली थी आठवा दिन 3 करोड़ और नोवा दिन 5.75 के लगभग कमाई कर ली है। इसी ग्राफ को देख कर बोला की यह फिल्म उम्मीद है जल्द ही ये फिल्ल्म 50 करोड़ और फिर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी।

Article 370 को लेकर PM Modi ने की बात

PM Modi ने हल में ही जम्मू में एक सभा को संबोधित करते हुए Article 370 का जिक्र किया था. उन्होंने कहा, “मैंने सुना है इस हप्ते Article 370 को लेकर एक फिल्म आ रहा है मुझे लगता है आप का जय जयकार होने वाला है मुझे पता नहीं यह फिल्म कैसा है लेकिन अच्छा है लोगो को सही जानकारी मिलेगा। “

यामी गौतम ने इंस्टाग्रम पर PM Modi को धन्यवाद करते हुये लिखा ,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को #Article370Movie के बारे में बात करते देखना अत्यंत सम्मान की बात है।
मेरी टीम और मैं वास्तव में आशा करते हैं कि हम सभी इस अविश्वसनीय कहानी को स्क्रीन पर लाने में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे!”

बता दे यह मूवीज जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर आधारित है। यामी एक सीक्रेट एजेंट के रोल में हैं। कैसे आर्टिकल 370 के आर में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और भ्रष्टाचार को बढ़वा देता है वहा के मौका परस्ती लोग किस तरह आम जनता को परेशान करता है और अपना जीवन ऐसो आराम का जीता है। क्यों आर्टिकल 370 को हटाना ज़रूरी है। यामी का किरदार एनआईए में शामिल हो गया है और उसे कश्मीर में एक मिशन को अंजाम देने की खुली छूट दी गई है।

DayIndia Net Collection
Day 1 [1st Friday]₹ 5.9 Cr
Day 2 [1st Saturday]₹ 7.4 Cr
Day 3 [1st Sunday]₹ 9.6 Cr
Day 4 [1st Monday]₹ 3.25 Cr
Day 5 [1st Tuesday]₹ 3.3 Cr
Day 6 [1st Wednesday]₹ 3.15 Cr
Day 7 [1st Thursday]₹ 3 Cr
Week 1 Collection₹ 35.6 Cr
Day 8 [2nd Friday]₹ 3 Cr
Total Collection ₹ 44.35 Cr

Sign Up for Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *