Bihar Floor Test,Nitish kumar 129 :बिहार बिधानसभा में नितीश कुमार ने रखे विश्वास मत प्रस्ताव इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया गया। और फिर नितीश कुमार ने सदन में बोटिंग भी कराने का मांग किया फिर सदन में बोटिंग कराया नितीश NDA के पक्ष में 129 वोट पड़े।
Patna Bihar Floor Test : बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री Nitish kumar ने पहले स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव रखा जिससे 125 विधायकों का समर्थन NDA के पक्ष में पारा अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस की जानकारी देने के बाद संचालन का काम उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को सौंप दिया था। वोटिंग के बाद सभी को बोलने का मौका मिला जिसमे विपक्ष के विधायक ने नितीश कुमार पर जोरदार तीखा वॉर किया।
बिहार के राजनीति में आज का दिन बेहद खाश रहा इस तरह से 2000 के ईस्वी से नहीं देखा गया था। विधानसभा में पेश विश्वास मत में जीत हासिल कर ली है. एनडीए के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े हैं। आप को बता दे जब सब भाषण खत्तम हो गया उसी वक्त नितीश कुमार बारी आया नितीश के भाषण खत्तम होने से पहले और बिहार विधानसभा में वोटिंग शुरू होने से पहले विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था।
बिहार विधान परिसद में कुल 243 सीट है बहुमत का बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि NDA के पास 128 विधानसभा सदस्य हैं। जिसमे बीजेपी के पास 78 सीटें, JDU के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं। और आज RJD खेमे से 3 विधायक NDA में शामिल हो गया।
आप को बता दे विपक्ष के पास 114 विधायक हैं। इसमें आरजेडी के 79, जिसमे आरजेडी के 3 विधायक ने NDA को समर्थन दिया। कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं।
Bihar Floor Test नीतीश कुमार फिर नहीं पलटेंगे इसकी गारंटी है -तेजश्वी यादव!
Tejashwi Yadav ने खास कर नितीश कुमार पर वॉर करते हुए बोला आपको मुझे बता देना चाहिए था कि आप हमें छोड़कर जाने जा रहे हैं. 2020 में हमने महागठबंधन बनाया था, लेकिन हमारे गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा बीजेपी वालो कहते है है मोदी की गारंटी किया मोदी जी ये गारंटी देंगे कि नितीश कुमार फिर नहीं पलटेंगे। हमने 17 महीनो में कर दिखया आप जिसको बोलते थे ये संभव नहीं है उनको हमने संभव कर दिखया।
Bihar Floor Test –तेजश्वी यादव!
शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था-Floor Test Nitish Kumar
Floor Test में Nitish kumar(नितीश कुमार) ने कहा जिस पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपनी बात रखी है। जितने लोगों ने अपनी बात रखी है, उन्हें मैं धन्यवाद देता हूं। मेरे आने से पहले 15 साल तक बिहार में लालू-राबड़ी की सरकार थी। तब शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। 5 बजे के बाद सब कुछ बंद हो जाता था। अब देखिए रात में 12 बजे भी औरत घर से बाहर निकलती है। और कोई कुछ नहीं कहता है। पहले 5 क्लास तक भी बेटी नहीं पढ़ पति थी अब 10वी और 12वी कहा आज बिहार की बेटी बिना डर के आगे बढ़ रही है।
Floor Test में मुख्यमंत्री Nitish kumar ने कहा कि आप लोगों को याद है ना हमने कब से काम करना शुरू किया। 2005 से हमें काम करने का मौका मिला। हम लोग लगातार काम कर रहे हैं। अब जहां सब दिन से थे वही रहेँगे अब कही जाने का जरुरत नहीं है। बिच में हम ने कुछ दिन के लिए मौका दिया था लेकिन ये सब परिवार वाद कर रहे थे।हम हर गड़बड़ी की जांच करेंगे।
Floor Test हम विकास का काम, लोगों के हित में काम करते रहेंगे. 2021 में सात निश्चय शुरू किया, आज कितना फायदा हुआ है. इसको हम सब जारी रखे हैं. बिहार का विकास होगा। समाज के हर तबके का ध्यान रखेंगे किसी को कोई दिक्कत हो तो आप हमको बोलिय हम आप का भी ध्यान रखने का काम करेंगे।