Lalu Yadav : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नितीश कुमार को खुला ऑफर दिया ! बोले “आएंगे तो देखेंगे, दरवाजा खुला ही रहता है। ” हलाकि लालू प्रसाद यादव ने बार बार दोहराया नितीश को पला बदलने की आदत है।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पाला बदलने के बाद कई बार कह चूका है मै जहां लम्बे समय से था मई अब वही लोट चूका हु अब फिर से कही जाने की ज़रूरत ही नहीं है। महागठबंधन में जाने का कोई सवाल ही नहीं है ये बात बिहार बिधान सभा में भी नितीश कुमार जब बहुमत सिद्ध हो रहा था तब बोला था लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने शुक्रवार (16 फरवरी) को पत्रकारों से बातचीत में में जब पत्रकार ने पूछा की अगर नितीश कुमार फिर से महागठबंधन में लोट करआयँगे तो उनका स्वागत करेंगे।
उसी पर लालू यादव ने कहा “आएंगे तो देखेंगे, दरवाजा खुला ही रहता है। “आप को बता दे रजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने कहा कल मिले थे तो हम उनको सरकार बनाने के लिए बधाई दे दिए। हालांकि लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को पाला बदलने की आदत है। इस बार नितीश कुमार ऐसा करेंगे हमलोगो ने ये नहीं सोचा था। इस बार तेजस्वी यादव भी सीधे नितीश कुमार पर कोई तीखा बयान नहीं दे रहा है। उसी को लेकर हर तरफ चर्चा गर्म हो रहा है की लोकसभा के बाद कही नितीश कुमार फिर से पला न बदल ले।
Lalu Yadav राहुल गांधी में कोई खराबि नहीं है…..
Lalu Yadav से जब पत्रकार ने पूछा की राहुल गांधी क्या देश का प्रधानमंत्री बन सकते है? उस पर Lalu Yadav ने कहा राहुल में थोरो कोई कमी है मेहनत करता है आज न कल बन ही जायगा इस बार हमलोग जीतेंगे।