India vs England 3rd Test Highlights :सरफ़राज़ बाद एक और खिलाड़ी है जो अपने डेब्यू में।…..

Vikram
Vikram
@BCCI

India vs England टेस्ट सीरीज में दो खिलाड़ी ने डेब्यू किया एक ने तो अपना जलवा बिखेर ही दिया दुशरा तैयार है। तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में जगह बन पाया ध्रुब जुरैल इंडिया के विकेटकीपर और बेस्टमैन तैयार है।

India vs England 3rd Test : भारत में होने वाले टेस्ट 5 मैच के श्रृंखला में तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इंडिया ने पहले दिन खत्तम होने तक 5 विकेट खो कर 326 रन बना लिए है। इस मैच में रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के शानदार पारी और इस मैच में डेब्यू करने वाले सरफ़राज़ खान के बदौलत यह कारनामा कर पाया है हलाकि इस पोस्ट को लिकने तक रविंद्र जडेजा 9 चौकों और 2 छक्के की मदद से नाबाद 110 रन बना कर खेल रहे है।

India vs England Test में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

India vs England 3rd Test में दो खिलाड़ी ने डेब्यू किया सरफ़राज़ खान और  ध्रुव जुरैल आपको बता दे  ध्रुव जुरैल India vs England के फर्स्ट टेस्ट सीरीज में ही डेब्यू कर लिए था लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था। पहले दो सीरीज में ks bharat को मौका मिला था। लेकिन भरत ने लगातार फ्लॉप रहे उनके जगह अब ध्रुव को मौका मिला है। इस मैच में कएल राहुल के इंजरी के बजह से सरफ़राज़ को मौका मिला।

Sarfaraz Khan का डेब्यू रहा कमाल

India vs England 3rd Test series में सरफ़राज़ खान को मौका मिला इस मौके को सरफ़राज़ ने अच्छा से निभाया पहले ही डेब्यू में सरफ़राज़ ने शानदार अर्धशतक लगाया मात्र 47 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया सरफ़राज़ ने 9 चौका की मदद से टोटल 62 रन बनाये 66 गेंद पर हलाकि दुर्भाग्यपूर्ण तरीका से रन आउट हो गया, मैच का टाइम खत्तम होने के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा मेरे गलती के कारन सरफ़राज़ आउट हो गया।

बता दे सरफ़राज़ पिछले कई सालो से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है सरफ़राज़ को काफी वक्त के बाद डेब्यू का मौका मिला सरफ़राज़ को कैप मिलते ही ऑडियंस में बैठे अपने पिता के पास गए और कैप अपने थमा दिया सरफ़राज़ के पिता नौसाद के आखो में आंसू थे उनके बाद सरफ़राज़ के पिता नौसाद ने कैप को चूमा। सरफ़राज़ 6 साल के उम्र से क्रिकेट खलेना सुरु कर दिया था सरफ़राज़ ने प्रेसकॉन्फ्रेंस में कहा में अपने पिता के जीतेजी इंडिया टीम में खेलना चाहता था उनका सपना पूरा करना मेरा लक्ष था।

सरफ़राज़ का छोटा भाई भी क्रिकेट खेलता है हल में ही हुए U19 वर्ल्ड कप में सरफ़राज़ के छोटे भाई ने कमाल का परफॉरमेंस दिया था उनके छोटे भाई का नाम मुशीर खान है। मुशीर U19 वर्ल्ड कप में इंडिया के तरफ से टॉप रन करने वाले में शामिल था टूनामेंट में 2 शानदार सटक भी जरे थे।

Dhruv Jurel तैयार है India vs England 3rd Test सीरीज में दूसरे दिन अपने जलवा दिखाने को

पहले 2 टेस्ट सीरीज में प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था ध्रुव जुरैल को लेकिन 3 सीरीज में मौका मिला ही विकेटकीपर और बल्लेबाज़ के रूप में क्या सरफ़राज़ के तरह ध्रुव भी इस पारी को यादगार बना पता ही या नहीं ये तो जब वो खलेने आयेंगे तब पता चेलगा ध्रुवको केएस भरत के गगहा पर स्थान मिला है। बता दे ध्रुव ने फर्स्ट क्लास मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर आ रहे है। ध्रुव जुरेल ने फर्स्ट क्लास मैचों 19 परिआ खेला है जिश्मे 790 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और  5 अर्धशतक लगाए हैं। ध्रुब लिस्ट ए के दश मैच भी खेल चूका है जिश्मे 2 अर्धशतक लगया है।

ध्रुब इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्तान रॉयल के लिए खेलते है इसके अलावा उत्तर प्रदेश और स्टेट ऑफ़ इंडिया के लिए भी खेल चुके है।

Sign Up for Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *