Paytm FASTag अकाउंट का क्या करे? Paytm FASTag पोर्ट हो सकता है?जानिये पूरा डिटेल…

Vikram
Vikram

Paytm FASTag : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ करवाई के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India )(NHAI) ने 32 बैंको की लिस्ट जारी किया है जिसमे अब Paytm Payments बैंक का नाम शामिल नहीं है।

Paytm Payments Bank (पेटीएम पेमेंट्स बैंक) पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबन्ध लगाने के बाद अब Paytm FASTag के यूजर का परेशानी बढ़ गया है। लगभग 2 करोड़ लोग Paytm FASTag का यूज़ करते है। National Highway Authority of India ने हाल में 32 बैंको के नाम का एक लिस्ट जारी किया है जिसमे Paytm Payments Bank का नाम शामिल नहीं है। NHAI का कहना है FASTag सिर्फ इन्ही बैंको से खरीदना होगा।

इस लिस्ट में सभी बैंक लिस्ट है जो की National Highway Authority of India ने जारी किया है,Paytm FASTag को छोड़कर

NumberBank Name
1Airtel Payments Bank
2Allahabad Bank
3AU Small Finance Bank
4Axis Bank
5Bank of Baroda
6Bank of Maharashtra
7Canara Bank
8Central Bank of India
9City Union Bank
10Cosmos Bank
11Equitas Small Finance Bank
12Federal Bank
13FINO Payments Bank
14HDFC Bank
15ICICI Bank
16IDBI Bank
17IDFC First Bank
18Indian Bank
19IndusInd Bank
20J&K Bank
21Karnataka Bank
22Karur Vysya Bank
23Kotak Mahindra Bank
24Nagpur Nagarik Sahakari Bank
25Punjab National Bank
26Saraswat Bank
27South Indian Bank
28State Bank of India
29Thrissur District Cooperative Bank
30UCO Bank
31Union Bank of India
32Yes Bank

Paytm FASTag users बचे हुये पैसे का क्या करे

भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक 29 फरवरी के बाद भी बचे हुए पैसे का उपयोग कर सकते है लेकिन आप Paytm FASTag अकाउंट में नया टॉपअप नहीं किया जा सकेगा और न ही नया यूजर्स FASTag अकाउंट बना सकते है।

Paytm FASTag अकाउंट को Delete कैसे करे?

  • Log in करे FASTag Paytm पोर्टल को अपने यूजर आईडीई और पासवर्ड से
  • उनके बाद Help & Support’ पर क्लिक करें
  • उनके बाद FASTag को Paytm से दूसरे बैंक में पोर्ट करने के लिए बैंक के ग्राहक सेवा से संपर्क करे
  • और ग्राहक सेवा में स्विच करने का कारन बताये और जरूरी स्टेप आप फॉलो करे

FASTag को Paytm से दूसरे में पोर्ट करने के लिए, नए बैंक के ग्राहक सेवा से संपर्क करें। विवरण साझा करें और फिर पोर्ट की प्रक्रिया शुरू करें।

इसे भी देखे

Sign Up for Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *