Yodha Trailer Review : सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के अगली फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के अलावा दिशा पटानी भी है।
बॉलीवुड के राइजिंग स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म Yodha का Trailer आ गया है सिर्फ दो मिनट 49 सेकंड का यह टेलर काफी एक्शन से भरपूर दिखया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस अवतार में काफी पसंद किया गए रहा है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन और ऐमज़ॉन प्राइम के बैनर तले 15 मार्च को रिलीज़ किया जायगा। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा ,राशि खन्ना और दिशा पटानी है। इस फिल्म को सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने निर्देशित किया है। हीरो यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा निर्मित किया गया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के पावरफूल एक्शन के साथ-साथ राशि खन्ना के साथ रोमांस करते दिख रहे है Yodha Trailer में सिद्धार्थ मल्होत्रा शाहरुख खान के फिल्म “दिल वाले दुल्हिनया ले जाएंगे” का सिगनेचर स्टेप करते दिख रहे है। इस Trailer में सिद्धार्थ को एक सेना के रोल में दिखाया गया है ,मूवीज में प्लेन हाइजेक हो जाता है उसी मिशन पर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भेजा जाता है उसके अल्वा पूरा टेलर में भरपूर एक्शन दिकता है। यह Yodha Trailer एक्शन प्रेमिओ को काफी पसंद आने वाला है।
Yodha Trailer reaction
Trailer को देख सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन भरा देश प्रेम अंदाज़ लोगो को काफी पसंद आ रहा है। वही कुछ लोग ऐसे भी है जो ये बोल रहा है सिद्धार्थ सिर्फ एक ही तरह का एक्शन करता है।
Amazon Prime & Dharma Productions present In association with Mentor Disciple Entertainment A Dharma Productions film YODHA