BCCI Player Contracts : Yashwasi Jaiswal को मिला BCCI का तोफा ! मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल भी शामिल

Vikram
BCCI Player Contracts List

BCCI Player Contracts : Yashwasi Jaiswal ग्रेड बी में शामिल होने का मौका मिला वही मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल को मिला परमोशन ग्रेड बी से ग्रेड ए में शामिल किया गया

क्रिकेट : BCCI Player Contracts : BCCI ने बुधवार को 2023-24 सत्र के लिए टीम इंडिया (पुरुष ) के लिए प्लेयर का कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया गया। बता दे ये कॉन्ट्रैक्ट ही है जो की खिलाड़ी का सैलेरी को तय करता है सबसे ऊपर होता है Grade A+फिर Grade A,Grade B,Grade C ये चार कैटोगरी है हर साल जब कोई प्लेयर अच्छा करता है तो उनको परमोशन मिलता है उनके परफॉरमेंस वाइज और डिमोशन भी होता है अगर कोई प्लेयर अच्छा नहीं करता है तो।

बतादे इस बार युवा बल्लेबाज़  यशस्वी जायसवाल को ग्रेड बी में शामिल किया गया है वही ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है जैसा की आप जानते है ईशान किशन इस बार वर्ल्डकप के बाद होने वाले ऑस्ट्रेलिआ के साथ होने वाले T20 सीरीज के बाद काफी चर्चा में रहा और ख़राब पर्दर्शन के कारन बाद में श्रेयस अय्यर ने चोट का बहाना देकर बहार हुये श्रेयस अय्यर भी काफी चर्चा में रहा अब शायाद उनके ही कारन श्रेयस अय्यर को भी BCCI Player Contracts से बहार रखा।

BCCI Player Contracts में कौन-कौन शामिल है?

रोहित शर्मा(Rohit Sharma), विराट कोहली(Virat Kohli), Jasprit Bumrah(जसप्रीत बुमराह)और रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) को पिछले साल के तरह इस साल भी Grade A+ में शामिल किया गया है।

टोटल 6 प्लेयर को इस बार Grade A में शामिल किया गया है जिसका नाम इस प्रकार का है आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जबकि अक्षर पटेल और ऋषभ पंत को Grade A से Grade B में रखा गया है।Grade B में टोटल 5 खिलाड़ी को शामिल किया गया है जिसका नाम इस प्रकार है सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।

BCCI Player Contracts Grade C

ग्रेड सी में 15 खिलाड़ी को रखा गया है। जिसका नाम कुछ इस प्रकार है रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार। इसके अलावा जो भी खिलाड़ी निर्धारित समय पर काम से काम तीन टेस्ट या आठ वनडे या 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते है उसे उनके परफॉरमेंस के आधार पर BCCI Player Contracts में शामिल किया जायगा

BCCI ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को साफ साफ चेतावनी दे दी है की श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को इस साल के किसी भी सिफारिशों से BCCI Player Contracts में शामिल नहीं किया जायगा

चयन समिति ने आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वत कावेरप्पा के लिए तेज गेंदबाजी अनुबंध की भी सिफारिश की है।बीसीसीआई ने सिफारिश की है कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में उस अवधि के दौरान खेलने को प्राथमिकता दें जब वे राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हों।

BCCI Player Contracts लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले खिलाड़ी

पिछले साल जो लिस्ट में था लेकिन अब वो 2023-24 सत्र के लिए टीम इंडिया (पुरुष ) के लिए प्लेयर का कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं है चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, उमेश यादव, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल के अलावा श्रेयस अय्यर और किशन शामिल हैं। लेकिन अब इनका क्या होगा बता दे बीसीसीआई ने सिफारिश की है कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना योगदान दे फिर परफॉरमेंस के बाद अगले साल जो लिस्ट जारी होगा फिर पर्फोर्मस के तोर पर शामिल किया जायगा। सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट से नाम हटाया गया है इन पर कोई पावंदी नहीं लगाया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version