India vs England 3rd Test Day 1 :Ravindra Jadeja और Rohit Shrma का सुपर हिट शो 326/5

Vikram

India vs England 3rd Test Day 1 :आज पहले दिन में Ravindra Jadeja और Rohit Shrma का सुपर हिट शो देखने को मिला दोनों ने पहली में शानदार बल्लेबाज़ी की अपने टेस्ट करियर का शतक भी जरा।

India vs England 3rd Test Day 1 : 15 फ़रवरी आज गुरुवार के दिन आज खास रहा राजकोट में इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी चुना लेकिन टेस्ट का पहला आधा घंटा इंग्लैंड का रहा इंग्लैंड ने शुरुआत के आधे घंटे में 33 रन पर 3 विकेट गिरा दिया था। ऐसा लगता था की भारत ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाज़ी का फैसला गलत कर दिया क्यों की इंडिया इन 22 रन पर अपना पहला विकेट यशस्वी जैस्वाल के रूप में खोया था। मार्क वुड ने शार्ट गुड लेंथ बॉल पर यशस्वी जैस्वाल के जो रुट के हाथो स्लीप में कैच करवाया।

दुशरा विकेट 24 पर शुबमान गिल के रूप गिरा गिल लगातार स्ट्रगल कर रहे थे। मार्क वुड ने गिल को अपना शिकार बनया। गिल को गुड लेंथ बॉल पर लगकर विकेटकीपर बैन फॉक्स के हाथो कैच कराया। रजत पाटीदार 33 के स्कोर पर 5 रन बना कर टॉम हार्टले के बॉल पर विकेटकीपर बैन फॉक्स के हाथो कैच आउट हो गया।

दुशरे एन्ड पर एंड पर कप्तान Rohit Shrma खड़ा था। लेकिन जब रविंद्र जडेजा आया तब दोनों ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की और टीम को संभाला। उसके बाद रोहित शर्मा 131 रन का शानदार पारी खेला और अपने टीम को संकट से बाहर निकला। लेकिन रविंद्र जडेजा टिके रहे और उन्होंने शतक लगाया। तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा ने 212 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 2 छक्के की मदद से नाबाद 110 रन बना लिए हैं। इसीलिए रविंद्र जडेजा को भारत के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट खिलाड़ी में से एक मन जाता है।

आपको बता दे रविंद्र जडेजा दुनिया का सब से बेस्ट आल-राउंडर्स है। रविंद्र जडेजा रन के साथ साथ बॉलिंग में बहुत बड़ा योगदान देता है। भारत ने पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का एक ओर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है।

India vs England 3rd Test Day 1 : रविंद्र जडेजा टेस्ट में 3000 रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट)
रविचंद्रन अश्विन (3271 रन, 499 विकेट)
रवीन्द्र जड़ेजा (3003 रन, 280 विकेट) 

India vs England 3rd Test Day : रोहित शर्मा ने तोरा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड

आज रोहित शर्मा का तारीफ हर तरफ है क्यों की India vs England 3rd Test Day 1 में रोहित ने टीम को बुरी तरह घेरने से बचाया उनके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में अब सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए है। इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं।

India vs England 3rd Test Day 1 : Sarfaraz Khan Debuts

आज और नाम था जिसका चर्चा चारो तरफ हो रहा है सरफ़राज़ खान(Sarfaraz Khan) का सरफ़राज़ आज टेस्ट क्रिकेट के अपना डेब्यू किया सरफ़राज़ के पिता भी आज उनके साथ ग्राउंड काफी भाबुक पल था। आपको बता दे सरफ़राज़ के पिता ही सरफ़राज़ के कोच भी है। सरफ़राज़ अच्छा खेला कमेंटेटर्स भी तारीफ कर रहा था। सरफ़राज़ 62 रन मात्र 66 बोलल पर बनाया हलाकि दुर्भाग पूर्ण रूप से रन आउट हो गया रविंद्र जडेजा का कॉल था। जबकि वो रन नहीं होता हलाकि रविंद्र जडेजा ने सरफ़राज़ से मांगा। सरफ़राज़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बतया ये क्रिकेट है यहाँ ये सब चलता है।

इसे भी पढ़े

Share This Article
4 Comments
Exit mobile version