India vs England Test squad announcements update: क्या Virat Kohli होंगे शामिल ?

Vikram
BCCI

India vs England: अगले बचे 3 टेस्ट सीरीज का ऐलान होने वाला है। आज नहीं तो कल तक टीम का ऐलान हो जायगा सभी का आंखे Virat Kohli पर जमा हुआ है। की विराट खेलने के लिए अवेलेबल होंगे या नहीं अगला मैच 15 february को राजकोट में खेला जाना है।

India vs England Test Series Update;

इंग्लैंड के टीम अबू धाबी लोट गई क्यों की अगले मैच 15 february को होना है दस दिन का लम्बा गैप है इसी लिए टीम ने ये तयकिआ की हम परिवार के साथ समय बिता ले

आप को बता दे टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भी इंग्लैंड के टीम अबू धाबी में ही ट्रेनिंग की थी वहा 11 दिन रहा था। इस बार खिलाड़ी और कोच वहां अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे। टीम इंडिया के भी सभी खिलाड़ी अपने अपने घर चले गए हो सकता है आज नहीं तो कल तक एक फ्रेश टीम का ऐलान हो जाये।

क्या श्रेयस अय्यर होंगे प्लेइंग 11 से बाहर ?

यदि विराट कोहली और KL राहुल वापस आएंगे तो श्रेयस अय्यर को बाहर जाना होगा ये सवाल पुर्बे खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा ने पूछा है। क्यों की आप को बता दे श्रेयस ने लगातार गलत शॉट खेल कर आउट हो रहे है। अपनी जगहा को खतरा में डाल रहे है। श्रेयस को मौका लगातार मिल रहा है। हलाकि की सबको लगता है श्रेयस एक बड़े खिलाड़ी है कमबैक जल्दी करेंगे लेकिन कतार में और बहुत सारे खरे है।

लेकिन ऐसा लगता है तीसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 में अयर होंगे रजत पाटीदार प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते है। अगर Kl राहुल और विराट कोहली वापस आयेंगे तो ये दोनों प्लेइंग 11 में होंगे ही होंगे अगर दोनों आ जाते है तो रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर भी बाहर हो सकते है बहार। रोहित शर्मा और सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजित अगरकर विज़ाग में दोनों मिले थे। हो सकता है दोनों इसी बात पर चर्चा की हो।

आप को बता दे रविंद्र जडेजा तीसरे टेस्ट मैच के लिए अवेलेबल होना मुश्किल होगा क्यों कि हैमस्ट्रिंग इंजरी। वो नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु अपने rehabilitation के लिए चेले गए।

India vs England Test Virat Kohli होंगे शामिल ?

यह अभी कोई तय नहीं है की कोहली कब तक वापस आयेंगे पहले दो टेस्ट में कोहली का नाम था लेकिन बाद में नाम विथड्रॉ कर लिया गया यह फैसल के बाद लोगो ने काफी निराशा जाहिर किआ बाद में BCCI के तरफ से यह क्लियर किआ गया की विराट पर्सनल रीज़न के लिए छुट्टी माँगा है। हम उनकी निजजता को ध्यान में रखते हुआ उनकी छुट्टी स्वीकार कर लिए है।

बीसीसीआई ने प्रशंसकों और मीडिया से उनकी अनुपस्थिति के कारण पर अटकलें नहीं लगाने का आग्रह किया था।

बाद में ये अटकले लगाए जाने लगे की विराट कोहली की माँ की ताबित ठीक नहीं है ईसीलिए विराट ने छुट्टी ली है ये बात सोशल मीडिया और मीडिया पर काफी चर्चा होने लगा बाद में विराट के भाई विकाश ने ने माँ के ख़राब तबियत को बकवास बातया।

क्या जसप्रीत बुमराह को दिआ जाएगा आराम ?

सभी की निगाहें तीसरे टेस्ट में विराट कोहली की वापसी और जसप्रित बुमरा के आराम की रिपोर्ट के अपडेट पर होंगी।भारत और इंग्लैंड 1-1 से बराबरी पर हैं और मेजबान टीम हैदराबाद में पहला मैच हारने के बाद वापसी कर रही है। 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले दोनों टीमों के लिए 10 दिन का ब्रेक है।

India vs England Test Series के लिए टीम इंडिया ऐलान आज होने का संभाबना है India vs England के बीच होने वाले पांच टेस्ट मैच में बीसीसीआई ने केवल पहले दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की थी।

India vs England 2nd Test Day 3

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version