Jackky Bhagnani Or Rakul Preet Singh Weeding : शादी शुरू हो गया है…

Vikram

Rakul Preet Singh(रकुल प्रीत सिंह) और Jackky Bhagnani (जैकी भगनानी) 21 फरवरी को शादी कर रहे हैं। दोनों अपने परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों के साथ गोवा में है। वे दोपहर 3.30 बजे के बाद फेरे लेंगे।

Jackky Bhagnani Or Rakul Preet Singh Weeding Photos : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज 21 फरवरी को गोवा में शादी के नबधन में बांधने वाले है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्यक्रम शुरू होने वाला है दोने अपने परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों के साथ गोवा में है। शादी सिख धर्म के अनुसार सदी होगा

शादी में लगातार बॉलीवुड के तरफ से सितारे पहुंच रहे है। हलाकि यह शादी गुप्तः रखा गया है। इसका इमेजेज और वीडिओज़ बहार नहीं आये है,रकुल के माता-पिता को गोवा में वेन्यू के बाहर पैपराजी से बातचीत करते भी देखा गया, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि रकुल और जैकी भगनानी शादी के बाद आएंगे और तस्वीरें भी क्लिक कराएंगे।

जाने कोन कोन बॉलीवुड स्टार पहुंचे है Jackky Bhagnani Or Rakul Preet Singh Weeding में!

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के शादी में परिवार के अलावा बॉलीवुड के कई सारे सितारे भी पूछे है शादी को अटैंड करने इस शादी में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के करीबी सारे दोस्त भी पहुंचे है। गोवा एयरपोर्ट पर खबरों की मने तो अनन्या और आदित्य गोवा पहुंच गए है ,अभिनेता वरुण धवन पत्नी नताशा के साथ एक बार फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं।

Jackky Bhagnani Or Rakul Preet Singh की शादी में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ गोवा पहुंच चुके है। सभी सितारे शाम के पार्टी में शिरकत करेंगे आप को बता दे भूमि पेडनेकर ने रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी के मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की हैं।

शादी का जल्द ही फोटो और वीडिओज़ सामने आने वाले है। वैसे इस शादी का जश्न बीते दो दिनों जोरो सोरो से चल रहा है। कपल का संगीत नाईट का विडिओ सामने आया है। अपडेट हम करते रहेंगे हमें से जुड़े रहे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version