Redmi A3: स्पेसिफिकेशन लॉन्च होने से पहले लीक हो गए है जाने रिलीज़ date

Vikram

Redmi A3 स्मार्टफोन 14 फरवरी को भारत में लॉन्च होगी। जिसमे एक गोलाकार रिंग में कैमरा डिज़ाइन है इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप है। स्मार्टफ़ोन का डिस्प्ले 6.71 इंच आईपीएस एलसीडी होगा 13MP का बेक कैमरा होने का आसार है। MediaTek के तरफ से Helio G36 chipset हो सकता है।

Redmi ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसका Redmi A3 स्मार्टफोन 14 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Redmi के ऑफिसियल वेबसाइट और Flipkart पर इस स्मार्टफोन का लॉन्चिंग ad शुरू हो चूका है। फ़ोन के पीछे का इमेज रिलीज़ किया गया है। और कैमरा के बारे में लिखा गया है हल डिज़ाइन (Hal Design)

Redmi A3 बजट स्मार्टफोन होने वाला है। जिसमे रियर कैमरा डिज़ाइन सर्कुलर और ड्यूल कैमरा सेटअप, यह फ़ोन प्लास्टिक के बॉडी में होने वाला है। चीनी कंपनी Redmi ने कन्फर्म किआ है इसमें 90Hz refresh rate वाला डिस्प्ले और यह फोन 6GB RAM के साथ आने वाला है। इसमें 6 GB का Virtual RAM भी होने वाला है। बैटरी इस स्मार्ट फ़ोन में 5000mAh का बड़ा बैटरी होगा और ये चार्ज के लिए  USB Type-C port उपलब्ध होगा।

Redmi A3 का अनुमानित स्पेसिफिकेशन :

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Redmi A3 में 6.71 इंच आईपीएस एलसीडी होगा जिसका रेसोलुशन 1600x 720 पिक्सल ,90Hz refresh rate और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ हो सकता है। स्मार्टफोन में 12nm प्रक्रिया पर आधारित 2.2GHz octa-core मीडियाटेक हेलियो G36 चिपसेट द्वारा संचालित होने की संभावना है, जिसे ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU के साथ जोड़ा गया है।

स्मार्टफोन के 4GB और 6GB LPDDR4X RAM वेरिएंट के साथ 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आने की संभावना है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi A3 में डुअल-सिम सेटअप हो सकता है और यह Android 13 Go एडिशन चला सकता है।

Redmi A3 में 13MP के रियर कैमरे और 8MP के फ्रंट-फेसिंग सेल्फी केमरे के साथ आ सकता है। यह 4G VoLTE फ़ोन होगा। ब्लूटूथ 5.0, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एफएम रेडियो और 10W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आ सकता है।

इस स्मार्ट फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देख कर यह उम्मीद कर सकते है की Redmi A3 की कीमत 10000 या उससे काम होगा यह फ़ोन हल में ही कई कंपनी के बजट फ़ोन को टक्कर देगा हलाकि फ़ोन रिलीज़ होने के बाद ही पता चेलगा की किस प्रकार का सेप्सीफिकेशन्स है और बजट क्या है?

Samsung Galaxy S24

Share This Article
3 Comments
Exit mobile version